कालेज प्रबंधक ने 11वीं की छात्रा से की गंदी बात, छेड़छाड़ और पोक्सो में मुकदमा दर्ज

आगरा, 02 अक्टूबर। पिढ़ौरा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक के खिलाफ 11वीं कक्षा की छात्रा से गंदी हरकत करने पर छेड़छाड़ और पोक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पीड़ित छात्रा के 10वीं कक्षा में 72 प्रतिशत अंक आए थे, 11वीं में छात्रा ने कला वर्ग लिया लेकिन अब वह विज्ञान लेना चाहती थी। छात्रा का आरोप है कि 28 सितंबर को विषय बदलवाने के प्रबंधक से मिली, उसने छात्रा को अकेले में कार्यालय में बुलाया। प्रबंधक ने उससे कहा कि हाईस्कूल में इतने अच्छे अंक दिलवा दिए लेकिन बदले में कुछ नहीं मिला, पहले उसका बदला चुकाओ त​ब विषय बदले जाएंगे। प्रबंधक ने छात्रा के साथ गंदी पेशकश रखी, इससे छात्रा सहम गई। घर पर वह डरी-सहमी पहुंची। मां के पूछने पर कहा कि वह अपने स्कूल में नहीं पढ़ेगी उससे पूरी घटना बताई। 
इससे पहले भी प्रबंधक उससे इस तरह की बात कर चुका था मैसेज भी भेजे थे। मां के साथ थाने पहुंची छात्रा की तहरीर पर प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, प्रबंधक फरार है। 
छात्रा का आरोप है कि प्रबंधक इस तरह की हरकत कई और छात्राओं से कर चुका है। छात्रा पढ़ाई बीच में ना छूट जाए इस डर से बोलती नहीं है, धमकी भी देता है कि पढ़ाई नहीं करने दूंगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रबंधक इसे साजिश बता रहा है।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments