अभिनेता राज बब्बर, सुरेन्द्र पाल सहित 10 विभूतियों को मिलेगा ‘ब्रज रत्न अवार्ड’ || केरल के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
आगरा, 14 अक्टूबर। इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के द्वारा आयोजित होने जा रहे ‘ब्रज रत्न अवार्ड' के 8वें संस्करण में कला, साहित्य और संस्कृति की संवाहक दस शख्सियतों को समारोह के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ‘ब्रज रत्न अवार्ड’ से अलंकृत करेंगे।
सोमवार को बाईपास खंदारी स्थित एक होटल में सम्मान के लिए चुनी गईं विभूतियों के नामों की उद्घोषणा के साथ ही अवार्ड की ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया। अनावरण फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर, समारोह की सलाहकार समिति के अध्यक्ष एके सिंह, उपाध्यक्ष राजेश गर्ग, डॉ. अशोक शर्मा, नितेश अग्रवाल, दीपक मनचंदा, डॉ. गिरधर शर्मा, संजय तोमर, डा सुशील गुप्ता विभव, राममोहन कपूर ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर पूरन डावर ने कहा कि ‘ब्रज रत्न अवार्ड’ के 8वें संस्करण का आयोजन 17 अक्टूबर को होटल जेपी पैलेस कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। समारोह में अवार्ड्स की घोषणा निम्न प्रकार की गई।
* अमृत्व सम्मान (मरणोपरांत) पं. रघुनाथ तलेगांवकर, ग्वालियर परम्परा के मूर्धन्य संगीतज्ञ
* सुरेन्द्र पाल, फिल्म एवं टीवी अभिनेता
* अतुल सभरवाल, फिल्म पटकथा लेखक एवं निर्देशक
* डाॅ. राजीव जैन, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
* डाॅ. सदानंद ब्रह्मभट्ट, शास्त्रीय संगीतज्ञ
* डाॅ. संध्या अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक
* बलराम श्रीवास्तव, साहित्यकार एवं कवि
* रूचि शर्मा, कथक नृत्यांगना
* सोनिया शर्मा, नेशनल राइफल शूटर।
अवार्ड्स के लिए चयनित किए गए नामों की घोषणा इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा, संयोजक ब्रजेश शर्मा, हरीश चिमटी, मधुसूदन भट्ट, रोहित जैन, अभिनन्दन जैन, कवि पवन आगरी, मोहित जैन, साकार जिंदल, डाॅ. अरुण शर्मा, सचिन शंकर, मयंक अग्रवाल, विनीत बबानिया, डाॅ. महेश धाकड़, सचिन सारस्वत, दिवाकर शर्मा, अविनाश वर्मा आदि ने की। आभार डीजीसी अशोक चौबे ने जताया।
________________________________
Post a Comment
0 Comments