संजय प्लेस में अवैध कब्जों पर चलेगा एडीए का चाबुक, सात दिन में कार्रवाई के निर्देश

आगरा, 29 सितंबर। विकास प्राधिकरण ने शहर के प्रमुख व्यवसायिक स्थल संजय प्लेस में अवैध कब्जों और अनाधिकृत निर्माणों के प्रति अपनी नजरें टेढ़ी कर ली हैं। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोलि ने एक बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि संजय प्लेस में सर्वे कराकर अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही सात दिन के अंदर पूरी करें। 
उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों को हटाने के लिए संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही सहायक और अवर अभियंता अपने-अपने वार्डों में निरंतर निरीक्षण करें और अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। अगली बैठक में प्रवर्तन अनुभाग द्वारा एक सप्ताह में की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी और अगले सप्ताह तक अधिक कार्रवाई करने का लक्ष्य रखा जाएगा। जिन प्रकरणों में शमन किया जा सकता है, उन्हें अगले सप्ताह तक प्रस्तुत किया जाएगा।
उपाध्यक्ष ने संजय प्लेस में दुकानों के बाहर व छतों पर अनाधिकृत रूप से बने रूफटॉप और रेस्टोरेंट पर भी कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर व छतों पर अनाधिकृत निर्माण जैसे रूफटॉप व रेस्टोरेंट आदि को रुकवाने हेतु सर्वे कराकर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही कराई जाए।
बैठक में प्रगतिमान प्रोजेक्ट यथा- शहीद स्मारक, सुभाष पार्क, फतेहपुर सीकरी फसाड लाइटिंग, रमाडा फ्लाईओवर सौन्दर्यीकरण, मेट्रो पिलर लाइटिँग, शिल्पग्राम से ताज ईस्ट गेट पेड़ों पर फसाड लाइटिंग, सूरसदन ऑडिटोरियम, आगरा इनर रिंग रोड एंट्री गेट, डबल ट्री हिल्टन के पास मॉडल रोड, जोनल पार्क, ई.वी. चार्जिंग स्टेशन तथा ताज व्यू पॉइंट सौन्दर्यीकरण आदि की भी समीक्षा की गई। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments