श्रीराम और तीनों भाइयों के हाथों में रची मेहंदी
आगरा, 27 सितंबर। फतेहाबाद रोड स्थित राजदेवम में शुक्रवार को श्रीराम के मेहंदी उत्सव की धूम थी। रानी कौशल्या व राजा दशरथ संग श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के स्वरूपों के हाथों में मेहंदी रचाई गई। विवाह के मंगल गीत गाए। शनिवार की राम बारात को लेकर हर किसी के मन में उत्साह व खुशी है।
राजा दशरथ बने संतोष शर्मा व रानी कौशल्या बनीं ललिता शर्मा उनके पुत्र प्रखर व बेटी युक्ति शर्मा ने कहा कि कुछ क्षण के लिए ही सही, श्रीराम का घर आगमन सौभाग्य की बात है।
मेहंदी उत्सव का शुभारम्भ श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व राजा दशरथ, रानी कौशल्या (संतोष शर्मा, ललिता शर्मा) ने सियाराम का पूजन कर किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश उपाध्याय, प्रवीन, प्रदीप, गौरव उपाध्याय, विमल शर्मा, प्रियंका, पूजा, आरती, प्रीति, गौतम सेठ, विकास जैन, शोभित, ज्योति, सत्यवीर तोमर, नितिन, हरनारायण चतुर्वेदी, मंजीत सिंह, अनुज अरोरा आदि उपस्थित थे।
________
Post a Comment
0 Comments