राशन माफिया से नजदीकी के आरोपों में घिरीं थीं एडीएम, आगरा से हटाकर राजस्व परिषद लखनऊ संबद्ध किया गया
आगरा, 21 सितंबर। राशन माफिया से नजदीकी के आरोपों में घिरीं एडीएम नागरिक एवं आपूर्ति सुशीला अग्रवाल को यहां से हटाकर राजस्व परिषद कार्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।
पीसीएस अधिकारी सुशीला अग्रवाल को वर्ष 2022 में एडीएम नागरिक एवं आपूर्ति बनाया गया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विगत 14 सितंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय ने तत्कालीन डीएम भानु चंद्र गोस्वामी से सुशीला अग्रवाल के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट सुशीला अग्रवाल के पक्ष में नहीं थी।
चावल की कालाबाजारी के मामले में पिछले दिनों जिलाधिकारी को शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी में भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद हुआ था। डीएसओ संजीव सिंह ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जांच में यह भी पता चला कि जिले से बड़े पैमाने पर सरकारी राशन की अन्य राज्यों में सप्लाई की जा रही थी। एक संगठित गिरोह लंबे समय से इस धंधे में लगा हुआ था।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments