सदर की युवती ने फतेहाबाद रोड के होटल में लिया कमरा, अगले दिन मृत मिली

आगरा, 30 सितंबर। फतेहाबाद रोड पर होटल स्टार आफ ताज में एक युवती का शव मिला है। युवती फंदे पर लटकी मिली। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। 
बताया गया है कि 21 साल की सदर क्षेत्र की युवती ने रविवार की शाम को होटल में कमरा लिया था, युवती होटल के कमरा नंबर 207 में ठहरी हुई थी। सोमवार को युवती का होटल के कमरे में शव मिला। युवती बीडी जैन कॉलेज की एम ए की छात्रा थी। यह भी कहा जा रहा है कि एक युवक उससे मिलने आया था। रात एक बजे के बाद युवती के फांसी लगाने की आशंका है। पुलिस जांच में जुटी है।
युवती के परिजनों ने बताया कि बेटी घर से स्पोर्ट्स मीट में हॉकी खेलने जाने की कहकर घर से निकली थी, इसके बाद घर लौटकर नहीं आई थी। उसने रात एक बजे तक किसी नंबर पर चैटिंग की। ऑडियो कॉल भी किए। युवती बीच में नौकरी भी कर रही थी।
होटल का स्टाफ किसी काम से वहाँ पहुँचा। दरवाजा खुला देख उसने अंदर देखा तो युवती मृत पड़ी थी। उसने आनन फानन में प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद तो होटल में खलबली मच गई। पुलिस होटल स्टाफ से भी जानकारी जुटा रही है।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments