लेखाधिकारी के खिलाफ आयकर कर्मचारियों का क्रमिक आंदोलन धरने में बदला
आगरा, 04 सितम्बर। आयकर कर्मचारी महासंघ, आगरा रीजन के तत्वाधान में क्षेत्रीय लेखाकार के खिलाफ आंदोलनरत कर्मचारी बुधवार को संजय प्लेस स्थित आयकर कार्यालय पर धरने पर बैठ गए।
धरने में सतेन्द्र राठौर, यतीन्द्र पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, श्योराज सिंह मीना, घूरे लाल, धर्मेन्द्र कुशवाह, सुरेश मौर्या उपस्थित रहे। अजीत मिश्र, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं संतोष केसरी, क्षेत्रीय सचिव के नेतृत्व में समस्त प्रभार के आयकर कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, आन्दोलन जारी रहेगा।
बता दें कि आयकर कर्मचारी महासंघ ने क्षेत्रीय लेखा अधिकारी मनमोहन गुप्ता पर हठधर्मिता और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विगत एक माह से मोर्चा खोला हुया है। आयकर कार्यालय आगरा के अन्तर्गत आने वाले मुफसिल स्टेशनों मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरेया, झॉसी, ललितपुर के वित्तीय बिलों के भुगतान के लिए सीबीडीटी के द्वारा क्षेत्रीय लेखा कार्यालय, आगरा को अधिकृत किया गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि जब से मनमोहन गुप्ता की पदस्थापना क्षेत्रीय लेखा अधिकारी के रूप में हुई है तब ही से इनके द्वारा कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बिलों का भुगतान करने में इनके द्वारा अनर्गल तरीके से ऑब्जेक्शन लगाये जाते है और भुगतान को अनुचित तरीके से लंबित किया जाता है इनके इस व्यवहार से आयकर कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है।
सभी की मांग है कि क्षेत्रीय लेखा अधिकारी मनमोहन गुप्ता एवं उनके सहयोगी कर्मचारियों का स्थानांतरण आगरा से बाहर किया जाए।
इस संबंध में आयकर कर्मचारियों ने क्रमिक आन्दोलन का विगत पांच अगस्त से आगाज कर दिया था और तभी से आगरा प्रभार के सभी स्टेशनों पर भोजनावकाश के दौरान क्रमिक आन्दोलन किया जा रहा था।
_________________
Post a Comment
0 Comments