अगले तीन दिन वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी

आगरा, 09 सितंबर। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शुभांगी शुक्ला ने अवगत कराया है कि मौसम विभाग, लखनऊ केंद्र द्वारा बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में गहरा अवदाब विषयक नवीन बुलेटिन के अनुसार नौ से 10 सितम्बर के मध्य जनपद में भी मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की सम्भावना है। साथ ही 11 से 12 सितम्बर को भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं।
उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय एवं आवश्यक संसाधन/व्यवस्था कर लें, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जन हानि की संभावित क्षति से बचा जा सके। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से अपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों/फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। 
इस बारे में जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि तेज हवा, बारिश, बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हों। बिजली के खम्भों के नीचे/पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें तथा विद्युत खम्भों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाये रखें एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन ‘‘दामिनी ऐप‘‘ को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। दामिनी ऐप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में संभावित आकाशीय विद्युत अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 04 घंटे पूर्व प्रेषित करता हैं, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके।
________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments