प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में भीषण आग, पड़ोसी का मकान भी प्रभावित

आगरा, 01 सितंबर। शमसाबाद रोड पर कहरई मोड़ स्थित रश्मि विहार कॉलोनी में रविवार की रात प्लास्टिक दाना बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने एक पड़ोसी के आवास को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया।
बताया गया है कि रतिराम ने कहरई मोड़ पर रिहायशी इलाके में प्लास्टिक दाना बनाने की दो फैक्ट्रियां खोल रखी हैं। हालांकि रिहायश की दृष्टि से यहां फैक्ट्री संचालित नहीं हो सकतीं। इनमें से एक फैक्ट्री में आग लगी। 
आग ने शीघ्र भीषण रूप धारण कर लिया। दोनों फैक्ट्रियों के बीच चंदेल परिवार का आवास है। आग की लपटों से चंदेल परिवार के एक कमरे की दीवार फट गई और आवास परिसर में खड़े पेड़ भी जल गए। परिवार ने अपनी गाड़ियों को किसी तरह आग की चपेट में आने से बचाया। अनिष्ट की आशंका से सभी परिजन घर से बाहर निकल गए।
__________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments