प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में भीषण आग, पड़ोसी का मकान भी प्रभावित
आगरा, 01 सितंबर। शमसाबाद रोड पर कहरई मोड़ स्थित रश्मि विहार कॉलोनी में रविवार की रात प्लास्टिक दाना बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने एक पड़ोसी के आवास को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया।
बताया गया है कि रतिराम ने कहरई मोड़ पर रिहायशी इलाके में प्लास्टिक दाना बनाने की दो फैक्ट्रियां खोल रखी हैं। हालांकि रिहायश की दृष्टि से यहां फैक्ट्री संचालित नहीं हो सकतीं। इनमें से एक फैक्ट्री में आग लगी।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments