ससुर को बचाने नदी में कूदा दामाद खुद बह गया

आगरा, 23 सितम्बर। थाना फतेहपुर सीकरी के क्षेत्र में यूपी-राजस्थान बॉर्डर के पास एक दामाद अपने ससुर को बचाने के लिए नदी में कूदा, लेकिन खुद लापता हो गया। गांव मंगोली खुर्द में हुए इस हादसे से पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। 
सोमवार की दोपहर तीन लोग गांव मंगोली खुर्द के पास बहने वाली नदी में नहाने पहुंचे थे। नहाते वक्त अचानक नदी का बहाव तेज हो गया, जिससे एक व्यक्ति डूबने लगा। डूबते को बचाने के लिए उसके दामाद ने कूद मारी और ससुर तो किसी तरह बच गया, लेकिन इसी बीच दामाद बहाव में बह गया।
स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से लगातार 20 घंटे से तलाश जारी है, लेकिन अब तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और सुरक्षा के मद्देनजर नदी के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में मातम छा गया। पूरे गाँव में शोक की लहर है और लोगों की उम्मीदें टूटती जा रही हैं, क्योंकि युवक की तलाश के लिए दिन-रात मेहनत की जा रही है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments