स्पा सेंटर की लड़की ने ग्राहक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

आगरा, 28 सितंबर। ताजगंज क्षेत्र में संचालित एक स्पा सेंटर की लड़की ने अपने ही ग्राहक को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मसाज के दौरान युवक की कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद लड़की को गुस्सा आ गया। 
थाना ताजगंज क्षेत्र में सिग्नेचर बॉडी स्पा सेंटर का है। बताया गया है कि यहां एक युवक मसाज कराने के लिए आया था। मसाज करने के दौरान उसका युवती से किसी बात पर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक आ गई। 
युवती ने युवक को स्पा सेंटर से बाहर निकाल दिया। सेंटर के अंदर की ये लड़ाई सड़क पर आई, तो लोग तमाशा देखने लगे। युवती ने युवक को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ कर पीटा। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया।
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments