शादीशुदा प्रेमिका हुई नाराज तो युवक ने दे दी जान
आगरा, 29 दिसंबर। एत्माउद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना कालोनी में रविवार को शादीशुदा प्रेमिका के नाराज हो जाने पर एक युवक ने विषाक्त पेय पीकर जान दे दी। बेरुखी से आहत होकर युवक ने मच्छर मारने वाला स्प्रे पी लिया और फिर फांसी लगाकर जान दे दी। जान देने से पहले उसने वीडियो भी बनाए और प्रेमिका को भेजे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस को उसके मोबाइल फोन में कई ऐसी चैट मिलीं, जिसमें वह प्रेमिका को लगातार मैसेज भेज रहा था, लेकिन वह कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रही थी। इसके बाद उसने इंस्टाग्राम में स्टेटस लगाया, जिसमें गाना बज रहा था- 'मेरे बाद किसको सताओगे।'
ट्रांस यमुना कालोनी के रहने वाले युवक दिव्यांश का घर के सामने रहने वाली शादी शुदा महिला से प्रेम संबंध था। किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। इससे प्रेमिका नाराज हो गई। दिव्यांश ने उसे मनाने की कोशिश की। फोन किए, मैसेज किए। लेकिन उसने किसी का जवाब नहीं दिया। किसी भी तरह बात न बनने पर युवक ने एक कटोरी सामने रखकर मच्छर मारने वाला स्प्रे उसमें लगातार डाला। जब स्प्रे कटोरी में इकट्ठा हो गया, तो उसे पी गया। इसका वीडियो अपनी प्रेमिका को भेजा। उसके बाद भी महिला नहीं मानी, तो युवक ने फांसी का फंदा तैयार किया। फांसी के फंदे का वीडियो बनाकर भी महिला को भेजा।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस पर महिला ने लिखा- 'मर जाओ।' युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मोबाइल फोन में मिली चैट, वीडियो के आधार पर जांच कर रही है।
____________________________
Post a Comment
0 Comments