अब एसएन के जूनियर डॉक्टर पर लगा बालिका के यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में, प्राचार्य ने किया निलंबित

आगरा, 11 सितंबर। कोलकाता में पिछले दिनों महिला जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से नाराज होकर यहां एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर भी कई दिन हड़ताल पर रहे थे। चौंकाने वाली बात है कि अब एसएन के एक जूनियर डॉक्टर पर ही ग्यारह वर्षीया बालिका के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। पुलिस ने जूनियर डॉक्टर को हिरासत में ले लिया। 
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने जूनियर डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच के लिए डॉ. निधि गुप्ता की अध्यक्षता में जेंडर हैरेसमेंट कमेटी गठित की गई है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है। अनेक संगठनों ने आरोपी जूनियर डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पीड़िता को टाइफाइड के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जूनियर डॉक्टर ने बालिका को रात में अपने कमरे में बुलाकर अश्लील हरकतें कीं। 
आरोप है कि मंगलवार की रात को गर्मी अधिक होने के कारण बालिका अपनी मां के साथ गैलरी में टहल रही थी, उसे कुछ परेशानी हुई तो आरोपी जूनियर डॉक्टर वार्ड के बगल में स्थित अपने कमरे में ले गया। उसका ब्लड प्रेशर चेक करने लगा। बालिका की मां किसी काम से वार्ड में चली गई। कुछ देर बाद ही बालिका रोती हुई जूनियर डॉक्टर के कमरे से भागते हुए बाहर आई। तीमारदार आ गए, रात में पुलिस भी आ गई। बालिका के परिजनों का आरोप है कि जूनियर डॉक्टर ने अपने कमरे में बालिका का ब्लड प्रेशर चेक करने के नाम पर अश्लील हरकत की। 
इस मामले में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी थाना एमएम गेट पहुंच गए। उन्होंने आरोपी जूनियर डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments