खेत में पड़ा मिला बिजली मैकेनिक का शव, सिर पर चोटों के निशान
आगरा, 05 सितंबर। ग्वालियर रोड पर रोहता नहर के किनारे गुरुवार की सुबह बिजली मैकेनिक का शव मिला। शव के सिर पर चोट के निशान पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव इटोरा (नगला बेरीसाल) के रहने वाले 45 वर्षीय जितेंद्र सिंह का शव थाना सदर क्षेत्र के रोहता नहर किनारे मिला। यह शव रोहता गांव के पास प्राथमिक विद्यालय के बराबर पर खेतों में पड़ा हुआ था। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान जितेंद्र के रूप में हुई। जितेंद्र मैकेनिक स्वास्थ्य संबंधी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को ठीक करने का काम करता था।
सूचना मिलने पर जितेंद्र के परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस चौकी पर पहुंच कर हत्या के कारणों का पता लगाने और हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
थाना सदर प्रभारी ने बताया है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments