पहाड़ा न सुना पाने पर मास्टर ने पीटकर बच्चे का शरीर नीला कर दिया!

आगरा, 02 सितंबर। बाह तहसील के पिनाहट में स्थित एक निजी स्कूल के मास्टर ने पहाड़ा न सुनाने पर आठ साल के बच्चे को इस कदर पीटा कि उसके शरीर पर नीले निशान पड़ गए। बच्चे के परिजनों का कहना है कि जब वे शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो उनसे भी अभद्र व्यवहार किया गया।
परेशान परिजनों ने बच्चे के साथ मारपीट की चोटों का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। परिजन स्कूल की मान्यता रद्द करने और मास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह मामला थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव टोडा के पब्लिक स्कूल का है। पीड़ित बच्चा कक्षा दो का छात्र है। विगत शनिवार को गणित के अध्यापक टीचर ने उससे पहाड़ा सुनाने को कहा। वह पहाड़ा नहीं सुना पाया। आरोप है कि इसी बात पर अध्यापक ने छात्र को बुरी तरह पीटा, जिससे उसके शरीर के पिछले हिस्से में नीले निशान पड़ गए।
रोते हुए घर पहुंचे बच्चे ने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन बच्चे को लेकर स्कूल पहुंचे। आरोप है कि चोटों के निशान देखने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने अध्यापक से कुछ नहीं कहा, बल्कि उनके साथ अभद्रता की गई। परिजनों का कहना है कि बच्चे के शरीर पर नीले निशान बन गए हैं। उसके पैर और पीठ पर ये निशान हैं। छात्र चल और बैठ भी नहीं पा रहा है। 
________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments