अयोध्या से आगरा समेत कई शहरों के लिए हेली सेवाएं

आगरा, 17 सितंबर। अयोध्या से आगरा/आगरा से अयोध्या, अयोध्या से गोरखपुर/गोरखपुर से अयोध्या, अयोध्या से बनारस/बनारस से अयोध्या, अयोध्या से लखनऊ/लखनऊ से अयोध्या, अयोध्या से प्रयाग राज/प्रयाग राज से अयोध्या, अयोध्या से मथुरा/मथुरा से अयोध्या, अयोध्या से आगरा/आगरा से अयोध्या तक की यात्रा और राम मंदिर दर्शन हेतु हेली सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 
इन सेवाओं का संचालन राजस एरो स्पोर्टस एण्ड एडवेंचर प्रा.लि. द्वारा अयोध्या से संचालन एवं प्रबंधन (ओएनएम) मॉडल पर किया जा रहा है।
इसके तहत पांच यात्रियों की क्षमता वाले हेलीकॉप्टर से हवाई सुविधा प्रदान की जायेगी। कंपनी ने इसके लिए किराया भी निर्धारित कर दिया है। यात्रा के दौरान प्रति व्यक्ति अधिकतम सामानः 05 किग्रा तक का ले जाया जा सकता है तथा बुकिंग के 60 घंटे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 40 प्रतिशत की छूट लागू होगी और 60 घंटे से कम होने पर बिना किसी छूट के पूरी दरें लागू होंगी। 
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments