आगरा में सोलह फीट लंबे अजगर ने गाय को बनाया निवाला

आगरा, 12 सितम्बर। थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पारना के जंगल में एक सोलह फीट लंबे अजगर ने गाय को निवाला बना लिया। पता चलने पर ग्रामीण पहुंच गए और गाय को अजगर के चंगुल से मुक्त कराया लेकिन तब तक वह मर चुकी थी। ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचना दी, लेकिन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पारना के जंगल में एक गाय घास चर रही थी। तभी वहां पहुंचे एक अजगर ने गाय को दबोच लिया। अजगर गाय को धीरे-धीरे निगलने लगा। यह देख वहां मौजूद कुछ चरवाहों ने शोर मचाया। बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और लाठी-डंडों से अजगर के मुंह पर प्रहार करने लगे। 
लगातार प्रहार से अजगर की पकड़ कुछ ढीली पड़ी और लोगों ने किसी प्रकार गाय को मुक्त कराया, लेकिन तब तक गाय मर चुकी थी। ग्रामीणों ने अजगर को दूर जंगल में छोड़ दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी रही।
__________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments