प्रदेश उपाध्यक्ष मिश्रीलाल राजपूत के उत्पीड़़न से लोधी महासभा में भारी नाराजगी, मुख्यमंत्री से मिलेंगे

आगरा, 15 सितंबर। अखिल भारतीय लोधी महासभा ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस पर लोधी समाज के लोगों का उत्पीड़न करने और महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व समाजसेवी मिश्रीलाल राजपूत को झूठे मुकदमे में जेल भेजने का आरोप लगाया। समाज का प्रतिनिधिमंडल इस संदर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगा और पूरे प्रदेश के पंचायतें करके उत्पीड़न के खिलाफ समाज को जागरूक करेगा।
संजय प्लेस स्थित एक रेस्तरां में महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन सिंह लोधी ने कहा कि बिना किसी कारण के मिश्रीलाल राजपूत को जेल भेज दिया गया। करीब 18 दिन बाद उन्हें जमानत मिल सकी। प्रेस वार्ता में मिश्रीलाल राजपूत भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि विगत दिनों लोधी समाज के युवक कृष्णा राजपूत के साथ तोरा पुलिस चौकी के तत्कालीन प्रभारी आकाश यादव एवं उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा बिना किसी कारण के चौकी पर बंद करने, मारने-पीटने, थूक को चटवाने का घिनौना और अमानवीय अत्याचार किया गया। मिश्रीलाल राजपूत इस मामले की जमकर पैरवी कर रहे थे। मामले में पुलिस द्वारा समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि समझौते के लिए तैयार नहीं होने के कारण पुलिस ने बातचीत के बहाने से मिश्रीलाल राजपूत को बुला लिया और झूठे मुकदमे में गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा इस दौरान की गयी फोन पर वार्ता की रिकॉर्डिंग मिश्रीलाल के पास मौजूद है।
अर्जुन सिंह लोधी ने कहा कि मिश्रीलाल राजपूत के साथ हुए अन्याय व उत्पीड़न को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उत्पीड़न के खिलाफ लोधी समाज के समस्त लोग जेल भरने को तैयार हैं। 
इस मौके पर धर्मेन्द्र राजपूत, जयप्रकाश, मुनीम सिंह, छोटेलाल, डॉ. मुकेश, यशपाल हवलदार, राजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र ठेकेदार, राजेन्द्र जिलाध्यक्ष, लालजी वर्मा, ब्रिजेश बघेल, छुट्टन चाहर, जितेन्द्र सिंह राजपूत एडवोकेट, राजीव ओझा, राजेन्द्र प्रधान, महेश, कमल सिंह, पदम सिंह भी मौजूद रहे।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments