शास्त्रीपुरम में सुबह दूध लेने निकले व्यक्ति के साथ हो गई लूट!
आगरा, 21 सितंबर। शास्त्रीपुरम निवासी एक व्यक्ति के साथ शनिवार की सुबह लूट हो गई। दो मोटर साइकिल सवारों समेत तीन लोग उनकी सोने की अंगूठी जबरन छीन ले गए।
निखिल उद्यान शास्त्रीपुरम निवासी मुनेंद्र श्रोत्रिय ने थाना सिकंदरा में इस संबंध में तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि वह सुबह करीब सात बजे दूध लेकर घर लौट रहे थे, तभी गणपति अपार्टमेंट के निकट एक बाइक सवार ने पता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया, उसने इनामी कूपन दिखाकर बातों में उलझाने की कोशिश की। इसी दौरान एक अन्य पैदल व्यक्ति और तीसरा बाइक सवार व्यक्ति भी वहां आ गया। तीनों ने मुनेंद्र का मुंह दबोच लिया और उनके हाथ से सोने की अंगूठी जबरन उतार कर भाग गए।
मुनेंद्र ने इसकी सूचना डायल 112 पर भी दी। पूरी वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। थाना सिकंदरा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments