बारिश का कहर: जिलाधिकारी की कार रुकी तो ट्रैक्टर में हुए सवार, लेकिन वह भी फंस गया जलभराव में, दूसरे ट्रैक्टर ने खींच कर निकाला

आगरा, 11 सितंबर। भारी वर्षा के जिले में जल प्लावन की स्थिति और राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को खुद जलभराव में फंसना पड़ गया। जिलाधिकारी को फतेहपुर सीकरी स्थित कौरई में अटल आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखना था।
कौरई के रास्ते में रेलवे अंडर पास को पार करते समय जलभराव के कारण उनकी कार को रुकना पड़ा। जिलाधिकारी को अपनी कार वहीं छोड़कर ट्रैक्टर से रास्ता पार करना पड़ा। जैसे ही ट्रैक्टर बीच अंडरपास में पहुंचा तो, ज्यादा पानी होने की वज़ह से ट्रैक्टर पानी में बंद हो गया। तुरंत दूसरा ट्रैक्टर मंगाया गया और कुंडा लगाकर दूसरे ट्रैक्टर ने डीएम के ट्रैक्टर को खींचकर बाहर निकाला। अंडरपास में करीब 5 से 6 फीट तक पानी भरा हुआ था।
रास्ते में लौटते समय जिलाधिकारी ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान फतेहपुरसीकरी हाईवे पर आंधी-बारिश से गिरे-टूटे पेड़ों से हुए अवरुद्ध मार्ग को संचालित कराया। आमजन के आवागमन की समस्या पर जिलाधिकारी ने फतेहपुर सीकरी नगर पालिका से ट्रैक्टर पंप मंगा कर पानी निकालने के आदेश दिए।
___________________________________
डीएम ने नगरायुक्त के साथ देखे शास्त्रीपुरम के बिगड़े हालात 
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने गुरुवार को नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के साथ सेक्टर-1, शास्त्रीपुरम में जल जमाव, आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जल जमाव से रिहायशी इलाकों में हो रही परेशानी का भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के इंजीनियर और सहायक प्रबंधक को तलब किया और पानी निकासी के इंतजामों की जानकारी ली।
उन्हें बताया गया कि मौके पर दस पंपिंग मशीनों और टैंकरों से पानी की निकासी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने पंपिंग मशीनों को बढ़ाने व कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। साथ ही आवागमन बाधित न होने देने समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा।
नगरायुक्त ने देखा, सिकंदरा में कहां-कहां है दिक्कत
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने भी गुरुवार को जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण किया। वे पहले शास्त्रीपुरम क्षेत्र स्थित अवंतीबाई चौराहे पर पहुंचे, इसके बाद यूपीएसआईडीसी ओद्यौगिक क्षेत्र से रेलवे लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने बिचपुरी स्थित 36 एम एल डी/एम पी एस प्लांट का निरीक्षण किया और दहतोरा क्षेत्र स्थित सरकारी विद्यालय के निकट तालाब का भी जायजा लिया गया।
___________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments