फतेहाबाद में कार की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति पुल से नीचे जा गिरे, दोनों की मौत

आगरा, 07 सितंबर। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में यमुना नदी के पुल पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने बाइक सवार दंपत्ति की जान ले ली। आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में बाइक पर बैठे पति-पत्नी उछल कर पुल से नीचे अस्सी फीट गहरी खाई में जा गिरे और दोनों की मौत हो गई। अर्टिगा कार का चालक मौके से फरार हो गया।
थाना शमशाबाद क्षेत्र के कस्बा गोपालपुरा निवासी डालचंद (45) अपनी पत्नी संगीता के साथ  दोपहर करीब दो बजे बाइक से फिरोजाबाद अपनी ससुराल जा रहे थे। जब वह फिरोजाबाद बॉर्डर पर शंकरपुर घाट पर बने पुल पर पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दोनों पति-पत्नी पुल से नीचे तकरीबन 80 फीट गहरी खाई में बाजरे के खेत में जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि बाइक सवार पति-पत्नी शमशाबाद के रहने वाले थे। वे फिरोजाबाद अपनी ससुराल जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृत दंपत्ति के दो बेटे हैं। एक पंद्रह साल और एक बारह साल का है। मृतक डालचंद परचून की दुकान पर काम करते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments