कल हंगामे के बाद आज फिर आगरा क्लब की बैठक, सदस्यों ने लगाए सचिव पर आरोप, पुलिस से भी की शिकायत
आगरा, 26 सितंबर। आगरा क्लब की बुधवार को हुई वार्षिक आम सभा (एजीएम) को लेकर कुछ सदस्यों द्वारा आपत्तियां दर्ज कराते हुए एजीएम फिर से बुलाने और नियमों का पालन करते हुए निर्णय लेने की मांग की है। पता चला है कि क्लब की बैठक आज गुरुवार की शाम पुनः बुलाई जा रही है। क्लब के सदस्य मुकेश जैन और प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने अलग-अलग भेजे पत्रों में कार्यकारिणी पर सवाल उठाए हैं।
मुकेश जैन ने अपने पत्र में एजीएम की घटनाओं के संबंध में गहरी चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि विशेषकर क्लब के सचिव का व्यवहार क्लब की परंपराओं और प्रोटोकॉल के खिलाफ है। इसकी उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की है। जैन ने इस मामले की जांच कराए जाने की भी मांग की।
जैन ने अपने पत्र में लगातार दूसरे वर्ष अध्यक्ष पद बरकरार रखने के प्रयास का आरोप लगाते हुए इसे आगरा क्लब के उपनियमों और लंबे समय से चली आ रही परंपराओं दोनों के खिलाफ बताया।
उधर प्रदीप वार्ष्णेय ने क्लब अध्यक्ष को भेजे ई मेल में आरोप लगाया कि सचिव सहित वर्तमान निदेशक मंडल ने सदन का विश्वास खो दिया है। इसलिए एसोसिएशन के अनुच्छेद और क्लब के उपनियमों के प्रावधानों के साथ-साथ कंपनी कानून के तहत निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए एजीएम को नए सिरे से बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि भाई-भतीजावाद, कुप्रबंधन और धन के दुरुपयोग के आरोपों की जांच करने के लिए समिति नियुक्त की जाए और यदि दोष साबित हो तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का सुझाव दिया जाए।
वार्ष्णेय ने कहा कि कंपनी अधिनियम में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, एसोसिएशन के अनुच्छेद और क्लब के उपनियमों में संशोधन के लिए नियम का पालन नहीं किया गया, सदस्यों द्वारा निदेशकों के चुनाव लड़ने के लिए सुरक्षा जमा की वसूली की गई। प्रबंध समिति की कथित अवैध कार्रवाई/आदेश के कारण अधिकांश सदस्य, जो अन्यथा चुनाव लड़ते, अपने बहुमूल्य अधिकार से वंचित हो गए हैं। इस मामले में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज द्वारा भी कदम उठाया जा सकता है। उन्होंने बुधवार की एजीएम के कार्यवृत्त और ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग को अग्रेषित करने की भी मांग की।
बताया जाता है कि आगरा क्लब के करीब डेढ़ हजार सदस्य हैं, हर साल आगरा क्लब की कार्यकारिणी का चुनाव होता है। इसमें मैनेजिंग कमेटी के आठ निदेशक, बैलेटिंग कमेटी के आठ सदस्य और कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए चुनाव होता है। इसके लिए सेना से दो, वायुसेना से दो, सिविल प्रशासन से एक और सामान्य वर्ग से तीन सदस्य नामित किए जाते हैं।
बुधवार को इन्हीं मुद्दों पर एजीएम हुई और इस बैठक के दौरान तड़का भड़की के आरोप लगे। गुरुवार को दोबारा बैठक होने जा रही बैठक में इन मुद्दों का हल ढूंढा जा सकता है।
____________________________
Post a Comment
0 Comments