खबरें खेल जगत की....

_______________________________________
लॉरेंस यूनाइटेड और फ़्रांसिस अवेंजर्स फाइनल में
आगरा, 14 सितंबर। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन द्वारा स्कूल के मैदान पर आयोजित पूर्व छात्रों के द्वितीय शारदा केयर हेल्थ सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को पहला मैच लॉरेंस यूनाइटेड ने फ़्रांसिस अवेंजर्स को 2-0 से हराकर जीता और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। उनकी तरफ़ से रोहित अग्रवाल और राहुल अग्रवाल ने एक-एक गोल किया ।
दूसरा मैच पीटर्स सुपरकिंग्स और पॉल्स टाइटन्स के मध्य खेला गया जिसमें पॉल्स टाइटन 1-0 से विजयी हुई। अंक तालिका में ऊपर होने के कारण फ़्रांसिस अवेंजर्स फाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी। फाइनल आज रविवार को दोपहर 3:00 बजे से खेला जायेगा। इस अवसर पर फादर लुईस, डॉ.पराग गौतम, आर.बी. सिंह, डॉ. राजीव फ़िलिप, सी.ए. मृदुल पाठक, हर्ष बेनारा, रामानन्द चौहान, डॉ. निशांत चौहान, हर्ष महाज़न, अनमोल कोहली, सी. ए. प्रशांत मंगल, राजीव गर्ग, कौशलेंद्र सिंह, प्रमोद भंडारी, अमित शुक्ला, मुकेश आसवानी, अतुल गुप्ता, उदय गोयल, विवेक अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
_______________________________________
एमडी जैन हैंडबॉल में तीनों वर्गों का विजेता बना
आगरा, 14 सितंबर। क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान पर माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एमडी जैन  इंटर कॉलेज तीनों आयु वर्ग 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष बालक में विजेता बना।
प्रतियोगिता का शुभारंभ क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य जायस सायलस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के निर्णायक भूपेंद्र सिंह बांके, भानु प्रताप सिंह, एम डी अहमद और अमित कुमार थे। 
पुरस्कार वितरण मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, सौरभ गुप्ता, विदुषी सिंह, पंकज कश्यप, राहुल चौधरी, पंकज शर्मा, जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल ने किया। संचालन सौरभ गुप्ता ने किया।
_______________________________________
वर्ल्ड बेंचरेस्ट शूटिंग में आगरा के विज दंपत्ति 
आगरा, 14 सितंबर। ताजनगरी के विज दंपति हिना और रजत स्पेन में चल रही पांचवीं वर्ल्ड रिमफायर चैंपियनशिप की 0.22 बेंचरेस्ट शूटिंग में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बेंचरेस्ट चैंपियनशिप में रजत विज ने अभी तक 750 में से 720 स्कोर किया है वहीं हिना विज का स्कोर 660 है। 
स्पेन के वेलेनसिया में वर्ल्ड बेंचरेस्ट शूटिंग फेडरेशन द्वारा वर्ल्ड रिमफायर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। चैंपियनशिप में दुनिया भर के विभिन्न देशाें से 93 प्रतिभागी भाग लेने पहुंचे हैं। 0.22 बेंचरेस्ट शूटिंग स्पोर्ट्स में निशाना हाथ को एक बैंच पर रखकर बारीकी से लगाना होता है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments