ताजमहल में दो टॉयलेट, फिर भी गार्डन में किया पेशाब

आगरा, 14 सितम्बर। ताजमहल के गार्डन में दो पर्यटकों द्वारा पेशाब करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो पर्यटक, जो कुछ दूरी पर खड़े होकर पेशाब कर रहे हैं। शनिवार को वायरल हुआ यह वीडियो कब का है, अभी स्पष्ट नहीं है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम जांच में जुटी है।
हालांकि ताजमहल में रायल गेट के पूर्वी और पश्चिमी बरामदे में टायलेट बने हुए हैं। मुख्य मकबरे से इनकी दूरी तीन सौ मीटर से अधिक है। इसके बाद भी गार्डन में पेशाब करने को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं हो रही हैं। गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान का कहना है कि इस तरह की घटना शर्मनाक है। ताजमहल के अंदर टॉयलेट बने हुए हैं। इसके बावजूद यह घटना सीआईएसएफ और एएसआई कर्मचारियों की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़ा कर रही है। इससे ताजमहल की छवि भी धूमिल होती है।
इस बारे में एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने मीडिया से कहा कि ताजमहल प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वीडियो कब का है, इसकी जानकारी की जा रही है। पूछा गया है कि अगर घटना की जानकारी थी तो क्या कार्यवाही की गई।
__________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments