जनकपुरी में मेयर ने किया छह करोड़ के कार्यों का शिलान्यास, दो करोड़ के टेंडर और निकलेंगे
आगरा, 09 सितंबर। नगर निगम शाहगंज क्षेत्र में सज रही जनकपुरी में आठ करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराएगा। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह सोमवार को जनकपुरी में छह करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
जनकपुरी महोत्सव समिति के संयोजक राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि कल परसों में नगर निगम द्वारा डेढ़ से दो करोड़ रुपये के विकास कार्यों के टेंडर और निकाले जायेंगे इसके अतिरिक्त क्षेत्र में विद्युत प्रकाश व्यवस्था के लिए पचास लाख रुपये की राशि से कार्य कराए जायेंगे।
इस अवसर पर मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने बताया कि सियाराम राम के काज में यदि बजट की और आवश्यकता हुई तो उसे भी पूरा किया जाएगा। इससे पूर्व आचार्य राहुल रावत ने विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया।
अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संयोजक गौरव राजावत, हेमन्त भोजवानी व अनुराग उपाध्याय ने मेयर का स्वागत किया। मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सतीश शर्मा, डीके तिवारी, बल्ले भाई, अंकित पटेल, महेश सारस्वत, मनोज वर्मा, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments