नवीन जैन रक्षा मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थाई समिति के सदस्य बनाए गए, राधामोहन सिंह होंगे अध्यक्ष, राहुल गांधी भी सदस्य

आगरा/नई दिल्ली, 27 सितंबर। शहर के पूर्व मेयर और वर्तमान राज्यसभा सदस्य नवीन जैन को रक्षा मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थाई समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति की अध्यक्षता भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह करेंगे। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी इसी समिति का सदस्य बनाया गया है।
नवीन जैन को नई जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। नवीन जैन वर्तमान में हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान में सक्रिय हैं। नई भूमिका में, नवीन जैन को सरकार के समक्ष अपनी राय रखने का अतिरिक्त अवसर मिलेगा।
सरकार के मंत्रालयों से जुड़ी संसद की स्थाई समितियों का विगत दिवस गठन किया गया। एक्ट्रेस से नेता बनीं भाजपा की पहली बार सांसद कंगना रनौत को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय पर बनी समिति का सदस्य बनाया गया है।
कैसे काम करती हैं समितियां 
संसद की स्थायी समितियों में अलग-अलग दलों के सांसद होते हैं। ये समितियां अलग-अलग विधेयकों और मुद्दों पर विचार करती हैं और सदन को अपनी सिफारिशें देती हैं। संसद की स्थायी समिति सांसदों का एक पैनल है जो विधेयकों और मुद्दों पर विचार करता है। फिर सदन को उस विचार के लिए उपायों की सिफारिश करता है। स्थायी समितियां संसद के एक अधिनियम या कार्य संचालन के नियमों और प्रावधानों के अनुसार स्थापित की जाती हैं।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments