योगी बोले- आगरा को आईटी हब बनाना सरकार की कार्ययोजना में || नेशनल चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

आगरा, 19 सितंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि आगरा को आईटी हब बनाना सरकार की कार्ययोजना में है और इस पर प्राथमिकता से कार्य किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन लखनऊ में उनसे मिले नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के प्रतिनिधिमंडल को दिया। विधायक धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता, उपाध्यक्षद्वय मनोज गुप्ता और अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नीतेश अग्रवाल व सदस्य योगेश जिंदल शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जिले की समस्याओं और विकास को लेकर ज्ञापन दिया और उन्हें चैंबर के स्थापना दिवस समारोह के लिए आमंत्रण भी दिया। 
ज्ञापन में शहर में आईटी सिटी विकसित किए जाने, बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति की स्थापना, यमुना पर बैराज, टूर पैकेज और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग उठाई गई।
_________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments