एसीपी सुकन्या शर्मा पुलिस से बोलीं - "रात में गाड़ी नहीं मिल रही, डर लग रहा है!"
आगरा, 29 सितम्बर। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस को जारी दिशा-निर्देशों पर कितना अमल हो रहा है, यह परखने के लिए एसीपी सुकन्या शर्मा विगत रात्रि स्वयं आम महिला की तरह शहर की सड़कों पर घूमीं।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने रात में एक ऑटो लिया और शहर के विभिन्न इलाकों में गईं, जहां महिलाओं की आवाजाही अधिक होती है। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर मदद मांगी और बताया कि उन्हें गाड़ी नहीं मिल रही है और उन्हें डर लग रहा है। कंट्रोल रूम ने तुरंत उनकी लोकेशन ली और पीआरवी को भेज दिया।
इस पूरे प्रयोग में कंट्रोल रूम और पीआरवी दोनों ने अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभाई। एसीपी ने बताया कि पुलिस की प्रतिक्रिया समय पर और प्रभावी रही।
इस दौरान एसीपी ने कई ऑटो चालकों से बातचीत की और उन्हें नियमों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने ऑटो चालकों को चेतावनी दी कि वे अपनी वर्दी और नेम प्लेट जरूर लगाएं।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि वूमेन सेफ्टी मिशन के तहत 100 ऑटो चालकों का सत्यापन किया जा चुका है और यह प्रक्रिया जारी है। आगरा पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस प्रयोग के माध्यम से यह साबित हुआ है कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
__________________________
Post a Comment
0 Comments