बारिश ने आगरा में किए स्मारकों के हाल-बेहाल!

आगरा, 17 सितंबर। शहर में मंगलवार की दोपहर हुई तेज बारिश से एक बार फिर कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ। ताजमहल के निकट पर्यटकों की मदद के लिए बनाए गए टूरिस्ट गाइड फैसिलिटेशन सेंटर में भी पानी के कारण बुरी स्थिति हो गई। यहां पर्यटकों को शरण लेना भी मुश्किल हो गया।
टूरिस्ट गाइड एसोसियेशन के अध्यक्ष दीपक दान ने आगरा विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम से अनुरोध किया है कि वे ताजमहल के निकट बनी गाइड छतरियों की दयनीय स्थिति सुधारने का कष्ट करें, कहीं ऐसा न हो कि यह मामला शर्मिंदगी का सबब बन जाए।
पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद ताजमहल में कई नुकसान सामने आए। मुख्य गुंबद से पानी की बूंदें टपकने के बाद मुख्य गुंबद पर पौधा निकल आया है। पर्यटकों ने इसके फोटो और वीडियो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किए। इससे पहले ताजमहल के गार्डन में भी पानी भर गया था। सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब में भी चार सौ साल पुरानी सुनहरी पेटिंग पानी रिसने से खराब हो गई है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) इस पेंटिंग को बचाने की कवायद में जुट गया है।
सिकंदरा में सीलन के कारण मकबरे के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे पेंटिंग के पैनल खराब होकर उखड़ गए। छत पर लगे अलग-अलग डिजाइन के पेंटिंग के पैनल जगह छोड़ रहे हैं, जिससे वे गिरने की स्थिति में आ गए हैं।
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने मीडिया को बताया कि अकबर के मकबरे में सीलन के कारण पेंटिंग के गिरते हुए पैनल पाड़ लगाकर रोके गए हैं। इनका संरक्षण कैसे हो, इसके लिए विशेषज्ञों की कमेटी बनाई गई है। 
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments