शास्त्रीपुरम में घरों में पानी भरने से पलायन करता एक परिवार लबालब भरी सड़कों पर बांस की मदद से एक-दूसरे को सहारा देते हुए निकलता हुआ।
शास्त्रीपुरम के एक घर में भरा बारिश का पानी।
शास्त्रीपुरम में घरों में पानी भरने के बाद सामान की सुरक्षा का प्रयास।
आगरा-मथुरा हाइवे पर रॉयल बुलेट शोरूम के पास गिरा पेड़।
सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में गिरा एक पेड़।
बालूगंज से लॉरीज होटल की ओर जाने वाली सड़क पर गिरा बिजली का खंभा।
आगरा-जयपुर हाइवे पर पथौली के निकट गिरा पेड़ (नीचे) और पेड़ को हटाती जेसीबी (ऊपर)।
एत्माद्दौला क्षेत्र के कटरा चौक पट्टी वाली गली में तीन मंजिला मकान का पिछला हिस्सा गिर पड़ा।
थाना ट्रांसयमुना के कालिंदी विहार में सड़क किनारे खड़ा ट्रक सड़क धंसने के कारण नाले में पलट गया।
एत्माद्दौला क्षेत्र में बारिश के कारण गिरी एक दीवार।
ट्रांसयमुना का टेढ़ी बगिया क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न।
मलपुरा में मकान गिरने से दो बच्चे चोटिल हो गए।
सिकंदरा के दहतोरा की गलियों में भरा पानी।
आगरा दिल्ली हाइवे पर भरा पानी।
बारिश से पीपल मंडी, कालामहल और दरेसी में पांच मकान गिर गए।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments