रिकार्ड तोड़ बारिश से फिर नहाया आगरा, निचले इलाकों में जलभराव की आफत, ग्वालियर रोड पर एक्सीडेंट, कई जगह पेड़ गिरे, शिल्पग्राम में टॉयलेट की छत गिरी

आगरा में बुधवार अलसुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। रिकॉर्डतोड़ बारिश ने एक बार फिर आगरा को पूरी तरह से नहला दिया। कई मकानों में पानी घुस जाने कारण लोग अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं। बाजार सूने पड़े हैं। नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जलभराव के कारण कई स्थानों पर यातायात जाम के हालात भी बन गए। एमजी रोड और आगरा-दिल्ली हाईवे पर कई जगह पर पानी भर गया। बारिश के बीच बुधवार की सुबह ग्वालियर रोड पर एक स्कूल बस का बाइक और कार के साथ एक्सीडेंट हो गया। इस भिड़ंत में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शास्त्रीपुरम समेत कई कालोनियों में फिर जलभराव
शास्त्रीपुरम समेत कई कालोनियों में फिर जलभराव हो गया। कई स्थानों पर जलभराव के चलते लोगों को घण्टों जाम फँसना पड़ा। बारिश के चलते सुबह कई स्कूलों में रेनी डे घोषित कर दिया गया।
पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से हर ओर जलभराव दिखाई दे रहा है। शास्त्रीपुरम, बिजलीघर, काजीपाड़ा, आवास विकास कालोनी, डिफेंस एस्टेट, बाग फरजाना के निकट चर्च रोड सहित कई क्षेत्रों में पानी भरने के कारण लोगों का घरों से निकालना दूभर हो गया है।
शिल्पग्राम पार्किंग के टॉयलेट की छत गिरी
भारी बारिश के कारण ताजमहल के निकट स्थित शिल्पग्राम पार्किंग के टॉयलेट की छत मंगलवार की शाम को गिर गई और पर्यटक बाल-बाल बच गए। इसके बाद इस टॉयलेट रूम को बंद करा दिया गया। एडीए अधिकारियों ने छत की मरम्मत के निर्देश दिए हैं।
स्कूली बस ने मार दी बाइक और कार में टक्कर
सुबह ग्वालियर रोड स्थित थाना सदर अंतर्गत पीएस गार्डन के पास एक स्कूली बस ने पहले बाइक और फिर कार को टक्कर मार दी। आमने सामने से हुई टक्कर में बाइक सवार और कार में सवार चार लोग घायल हो गए हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीएस गार्डन के सामने ग्वालियर रोड का एक तरफ का रास्ता पानी भरने के चलते पूरी तरह से बंद है। ऐसे में सभी वाहन एक ही रास्ते से आ-जा रहे हैं।
कई स्थानों पर पेड़ भी टूट कर गिरे 
तेज हवाओं के साथ आई बारिश से कई स्थानों पर पेड़ भी टूट गए। छावनी क्षेत्र में सबसे ज्यादा पेड़ टूटे। छावनी क्षेत्र में लगभग दो दर्जन पेड़ गिरने की सूचना है। पेड़ गिरने से कई रोड ब्लॉक हो गए। छावनी की टीम रास्तों को सुचारू करने का कार्य कर रही है।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments