नेशनल चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने की वित्त मंत्री से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

आगरा, 08 सितंबर। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के रविवार को यहां आगमन पर नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात की और जिले के औद्योगिक विकास और फुटवियर आदि पर जीएसटी दरें कम किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिले को आईटी हब के रूप में विकसित करने तथा चैंबर के लिए नए भवन हेतु सीएफसी भवन फाउंड्री नगर में 1000 वर्ग मीटर  भूखंड आवंटित करने तथा जीएसटी की दरों में कमी करने के लिए प्रतिवेदन दिया। वित्त मंत्री ने प्रतिवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन अमर मित्तल, सुनील सिंघल, अमित जैन सम्मिलित थे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments