वंदे भारत ट्रेन के पहले ही दिन हादसा टला, इटावा में विधायक सरिता भदौरिया ट्रेन के आगे गिरीं || आगरा वाराणसी वंदे भारत को दिखाई गई हरी झंडी
आगरा, 16 सितंबर। आगरा छावनी रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए सोमवार को शुरू हुई वंदे भारत तीन के पहले ही दिन हादसा होने से बच गया। रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल के शाम 4.16 बजे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन टूंडला होते हुए इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंची भाजपा विधायक सरिता भदौरिया का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के सामने गिर गईं। हालांकि, ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। इससे हादसा टल गया। कुछ लोगों ने उन्हें तुरंत उठाकर प्लेटफार्म पर वापस पहुंचाया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना के बाद विधायक सरिता भदौरिया अपने समर्थकों के साथ इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आवास पर पहुंची। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के वीडियो से जांच की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को नई दिल्ली में आगरा से चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। पहले दिन ट्रेन में 200 स्कूली बच्चों समेत 800 यात्रियों को निःशुल्क यात्रा कराई गई। आगरा में विधायक डॉ. जीएस धर्मेश व पक्षालिका सिंह, भाजपा महामंत्री डॉ. यादवेंद्र शर्मा, दिगंबर सिंह धाकरे, पार्षद गौरव शर्मा, उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
आगरा कैंट से वाराणसी जाने वाली ट्रेन का नंबर 20175 है। वाराणसी से लौटने वाली ट्रेन का नंबर 20176 है। अब यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन करा सकेंगे। ट्रेन कब से रेगुलर चलाई जाएगी? इस बारे में अभी रेलवे बोर्ड की ओर से तिथि घोषित नहीं की गई है। उम्मीद है, जल्द ही ट्रेन को रेगुलर चलाया जाएगा। आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच भगवा रंग के हैं।
___________________________
Post a Comment
0 Comments