ताजगंज क्षेत्र में होटल की छत गिरी, चार श्रमिक घायल

आगरा, 28 सितंबर। थाना ताजगंज क्षेत्र में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित होटल वीरेन सोफीटेल की छत गिर गई और मलबे में चार मजूदर दब गए। सूचना पर पहुंची थाना ताजगंज पुलिस ने मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और चारों घायल मजदूरों को हॉस्पिटल भेजा।
यह होटल फतेहाबाद रोड पर होटल हावर्ड प्लाजा के सामने स्थित है। होटल में मरम्मत का कार्य चल रहा था। उसी दौरान छत गिर गई। काम कर रहे चार मजदूर छत के मलबे में दब गए।
छत गिरने के साथ ही तेज धमाका हुआ। आवाज सुनकर मौके की ओर लोग दौड़ पड़े। सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। 
आसपास के लोगों और मौके पर मौजूद कुछ गाइडों ने भी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। मलबे को हटाया जा रहा है। पुलिस होटल संचालक से पूछताछ कर रही है।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments