अनुकरणीय: दस बच्चों की पूरे साल की फीस दी डा. माया श्रीवास्तव ने
आगरा, 17 सितंबर। आशियाना महिला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नौ लड़कियों एवं एक लड़के की पूरे वर्ष की फीस डॉ. माया श्रीवास्तव के सहयोग से प्रदान की गई। यह कार्यक्रम मंगलवार को जीआईसी फील्ड के निकट स्थित के. प्रसाद मेमोरियल, स्कूल में आयोजित किया गया।
अध्यक्षा डॉ. सरोज प्रशांत ने अतिथियों का स्वागत एवं आशियाना महिला समिति का परिचय दिया। डॉ. अश्वनी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि पीडीजी रोटेरियन नरेश सूद का परिचय दिया। नरेश सूद ने रोटरी के सेवा कार्यों, कन्या साक्षरता के महत्व को बताया और आशियाना महिला समिति की प्रशंसा की।
डॉ. माया श्रीवास्तव ने विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी का परिचय दिया। संजय तिवारी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के लिए किया गया दान ही सबसे सार्थक दान है। उन्होंने बच्चों को मेहनत से पढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
सचिव मंजू मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रमोद सक्सेना, अवधेश सिंघल, हेमा सिंघल, सुमन भास्कर, रुचिका जैन, पूनम सक्सेना, रेखा अग्रवाल, अर्निमा भार्गव, डा. दीपा रावत मौजूद रहीं।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments