बलात्कारियों को जनता के बीच फांसी मिलनी चाहिए - रामदास अठावले

आगरा, 09 सितंबर। देश रेप की बढ़ती घटनाओं पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले का कहना है कि 
बलात्कारियों को जनता के बीच फांसी मिलनी चाहिए। 
अठावले सोमवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। वह यहां सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के चिंतन शिविर में शामिल होने आए थे। उन्होंने महिला सुरक्षा पर कहा कि केंद्र सरकार इस विषय पर काफी गंभीर है। फांसी देने का कानून बना है। मगर, लोगों की मानसिकता में बदलाव नहीं आ रहा। ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए। छह माह में कोर्ट का फैसला आए और दोषियों को जनता के बीच में ले जाकर फांसी दी जानी चाहिए। 
एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी और योगी का बुलडोजर गुंडागर्दी करने वालों पर चला है। हम जाति और धर्म देखकर काम नहीं करते। अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश का गोरखपुर बुलडोजर भेजने का सपना पूरा नहीं होगा। अगर अखिलेश ने बुलडोजर भेजा तो वहां पर पहले से हमारा एक और बुलडोजर खड़ा मिलेगा। उस बुलडोजर को इटावा भेज दिया जाएगा।
अठावले ने सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर का जिक्र किया। राहुल गांधी को टारगेट करते हुए उन्होंने कहा- उनकी बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। राहुल गांधी एनकाउंटर पर झूठ बोल रहे हैं। वे जानबूझकर जाति विशेष मुद्दा उठाते हैं। सोची-समझी रणनीति के तहत यूपी को टारगेट करते हैं। जबकि कोलकाता और अन्य राज्यों में हो रहे अपराध पर वह कुछ नहीं बोलते। 
उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर प्रदेश में अपना विस्तार करेगी। 
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments