सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसियेशन दो फाड़! एसबीटीए ने किया आशा कपूर का निष्कासन || आशा बोलीं- खुद छोड़ी सदस्यता और नई एसोसियेशन बनाई

आगरा, 01 सितंबर। सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसियेशन (एसबीटीए) दो फाड़ हो गई है। एसोसियेशन के अध्यक्ष भूषण कुमार, सचिव मयंक सोंधी और संजीव अरोड़ा ने संयुक्त पत्र में कहा है कि पूर्व अध्यक्ष आशा कपूर को संस्था से निष्कासित कर दिया गया है और उनके द्वारा कही जा रही बातों से एसोसियेशन का कोई लेना-देना नहीं है। दूसरी ओर आशा कपूर का कहना है कि उन्होंने स्वयं ही सदस्यता छोड़ी है और आगरा सदर बाजार एसोसियेशन नामक नई संस्था का गठन कर लिया है।
एसबीटीए के पत्र में कहा गया है कि आशा कपूर केवल पद पर बने रहने निजी स्वार्थ के चलते सदर बाज़ार को बदनाम करने का प्रयास कर रही हैं। सदर बाज़ार के दुकानदारों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए नये अध्यक्ष को चुना था। उसके बावजूद आशा कपूर दुकानदारों को भ्रमित करने में लगी हैं।
पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि आशा कपूर के कार्यकाल में ख़रीदे हुए एसोसियेशन के म्यूजिक सिस्टम को भी वह दबा के रखना चाहती थी जिसे वापस लेने के लिए पुलिस में लिखित शिकायत करनी पड़ी। आशा समेत जो दो-तीन लोग उनके साथ हैं, वह केवल चाट गली में अपनी अनाधिकृत ठेल को लगाये रखने के लिए यह सब कार्य कर रहे हैं।
इस बारे में आशा कपूर ने "न्यूज नजरिया" से कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। म्यूजिक सिस्टम एसबीटीए के पदाधिकारी ले जा चुके हैं। इसके सीसीटीवी फुटेज और सुपर्दगी पत्र भी उनके पास हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी नई एसोसियेशन में सौ सदस्य जुड़ चुके हैं। एसबीटीए के नए पदाधिकारियों की कार्यशैली ठीक नहीं है, जिससे अनेक सदस्य परेशान थे। उन्होंने संस्था की धनराशि का भी हिसाब नहीं दिया, इसीलिए उन्होंने अलग एसोसियेशन बना ली। उन्होंने दावा किया कि करीब 42 सदस्यों ने पुरानी सदस्यता छोड़ दी है।
________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments