राम बरात के अगवानी को उमड़े जनकपुरीवासी, सड़कों पर जमकर हुई पुष्पवर्षा

आगरा, 29 सितंबर। रामलीला महोत्सव के अंतर्गत राम की बरात रविवार की सुबह जनकपुरी पहुंचते ही जयश्रीराम के उदघोष से गुंजायमान हो उठे। हर तरफ खुशी और उमंग बिखरी थी। बरात ने तड़के जनकपुरी पहुंचने पर जूता मंडी के सामने स्थित एक भवन में विश्राम किया। इसके उपरान्त बरात बैंड बाजों के साथ महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी जहां राजा जनक समेत सभी जनकपुरी वासियों ने भव्य अगवानी की।
हर मन आनंदित था। बरात की अगवानी करते-करते राजा जनक (प्रमोद वर्मा) भी रानी सुनयना (मंजू वर्मा) संग वर श्रीराम को देखकर खुशी से झूम उठे। सभी ने बैंड बाजों पर खूब नृत्य किया। सभी स्वरूपों की आरती उतारी गई। बरातियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। जनकदुलारी को ब्याहने आए वर स्वरूप में श्रीराम के दर्शन और चरण स्पर्श करने के लिए हर मिथिलावासी व्याकुल था। 
बैंड बाजों संग जैसे ही श्रीराम बारात चारों भाइयों, पिता राजा दशरथ, महारानी कौशल्या (संतोष शर्मा, ललिता शर्मा), गुरु वशिष्ठ व विश्वामित्र संग अग्रसेन भवन (जनक आवास) पहुंची तो हर श्रद्धालु श्रीराम के दर्शन कर धन्य महसूस कर रहा था। 
बरात प्रारंभ होने से पहले श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के महामंत्री मुनेन्द्र जादौन ने अपने परिवारीजनों संग श्रीराम और भाइयों की आरती की। श्रीराम की बारात व बारातियों के स्वागत में पूरे रास्ते पुष्प वर्षा की गई। श्रीराम की बारात की अगवानी में सभी घराती सज-धज कर आंखें बिछाए खड़े थे। 
बरात की अगवानी में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, जनकपुरी महोत्सव समिति अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, राजीव शर्मा, अनुराग उपाध्याय, हेमन्त भोजवानी, स्वाति जादौन, पलक अग्रवाल, छाया जादौन, रितु, निधि, रेखा, शिवांगी, डॉ. निष्ठा शर्मा, विवेक शर्मा, निशांत चतुर्वेदी, राहुल सागर, सतीश शर्मा, महेश सारस्वत, सोमेन्द्र जादौन, वंश जादौन, सुशील शर्मा, मनोज वर्मा, संजय अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल, सुनील टंडन, संदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।
___________________________








ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments