चाट गली बन गई सदर बाजार में विवाद की जड़! एसबीटीए ने की डिप्टी रजिस्ट्रार सोसायटी से समानांतर संस्था की शिकायत, नोटिस जारी

आगरा, 08 सितंबर। सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसबीटीए) ने उनकी संस्था के मिलते-जुलते नाम से समानांतर संस्था बनाए जाने की डिप्टी रजिस्ट्रार सोसायटी और चिट फंड कार्यालय में शिकायत की है। उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने समानांतर संस्था बनाने वालों को नोटिस जारी करते हुए एक महीने में जवाब दाखिल करने को कहा है।
यह जानकारी रविवार को सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दी। अध्यक्ष भूषण कुमार, सचिव मयंक सोंधी, कोषाध्यक्ष संजीव अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष डा निर्मल चोपड़ा, जवाहर डाबर, डा पंकज महेंद्रू, हिमांशु सचदेवा, अंकित गर्ग आदि ने कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष आशा कपूर का कार्यकाल इसी साल मार्च में समाप्त हो गया था। इसके बाद हुए चुनाव में भूषण कुमार अध्यक्ष चुन लिए गए और आशा कपूर को हार का सामना करना पड़ा। इस हार से विचलित होकर उन्होंने मिलते-जुलते नाम से समानांतर संस्था खड़ी कर ली है। जिस पर मूल संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों को खासा एतराज है।
उन्होंने कहा कि सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसियेशन दो दशक पुरानी संस्था है। अधिकांश व्यापारी इससे जुड़े हुए हैं। आशा कपूर द्वारा फर्जी संख्या के आधार पर स्वयंभू अध्यक्ष बन गई हैं। उनके द्वारा लगाए गए चुनावों में धांधली के आरोप भी आधारहीन हैं, चुनाव के समय वह ही अध्यक्ष थीं और उन्होंने ही चुनाव समिति बनाई थी। चुनाव में हारे एक अन्य प्रत्याशी ने किसी तरह की धांधली के आरोप नहीं लगाए।
इस दौरान डा पंकज महेंद्रू ने आरोप लगाया कि सदर बाजार की चाट गली में अवैध कब्जे बनाए रखने के लिए विवाद खड़ा किया जा रहा है। केवल चार लोग इसके पीछे हैं, जिनके वे नाम बताने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारी एसोसियेशन में पूर्व अध्यक्षों को संरक्षक बनाने की परंपरा रही है। यदि आशा कपूर समानांतर संस्था खत्म करके संरक्षक बनना चाहें तो उनका स्वागत है।
इस दौरान जवाहर डाबर ने भी कहा कि आशा कपूर चंद लोगों को डरा धमका कर अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही हैं, जबकि अधिकांश सदस्य मूल संस्था के साथ हैं।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments