मेरी चौखट पे चलकर आज चारों धाम आएं हैं...

आगरा, 26 सितंबर। भगवान राम संग चारों भाइयों के स्वरूपों के राजा दशरथ स्वरूप के निवास में प्रवेश करते ही हर तरफ जयश्रीराम के उदघोष गूंजने लगे। मन में श्रद्धाभाव और मुख पर श्रीहरि के जयकारे, हर तरफ भक्ति के रंग बिखरे थे।  बैंडबाजों संग पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया गया। राजा दशरथ व रानी कौशल्या (संतोष शर्मा व ललिता शर्मा) और उनकी मां लाजवन्ती शर्मा ने पुष्प माला पहनाकर व आरती कर चारों भाइयों का अभिनन्दन किया। 
स्वरूपों की एक झलक के लिए हर श्रद्धालु लालायित था। "मेरी चौखट पर चलकर आज चारों धाम आएं हैं, बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं..." जैसे भजनों पर भक्तों ने नृत्य भी किया। महिलाओं ने ढोलक और मंजीरों पर सियाराम के विवाह की खुशी में मंगल गीत व भजन गाए। 
इस अवसर पर मेयर हेमलता दिवाकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया, मधु बघेल, प्रीति उपाध्याय, नुपुर व कामना, प्रखर शर्मा, युक्ति, संजय शर्मा, रजनी शर्मा, रामकुमार शर्मा, ममता शर्मा, नितिन अग्रवाल, कनिष्का, खुशबू, अनन्या, अभय, गौतम सेठ, सुरेश उपाध्याय, प्रवीन उपाध्याय, प्रदीप, गौरव, अनूप, गगन, विकास, विमल, विकास जैन, शोभित, सत्यवीर तोमर, मंजीत सिंह, स्नेहलता गुप्ता, विकास जैन, गरिमा जैन, मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन हरनारायण चतुर्वेदी ने किया।
एक पहल संस्था के विद्यार्थियों ने मनीष राय के नेतृत्व में रामायण के प्रसंग का मंचन कर भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। श्रीराम के भजनों पर नृत्य किया।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments