मथुरा में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, आगरा-दिल्ली अप और डाउन दोनों ट्रैक बाधित, दो दर्जन ट्रेनें डायवर्ट, कई रद्द, सैंकड़ों यात्री परेशान
आगरा, 18 सितम्बर। यहां से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी पड़ोसी जनपद मथुरा में पटरी से उतर गई। इससे आगरा-दिल्ली अप और डाउन दोनों ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गए। हादसे की सूचना पर रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच गईं। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे के कारण आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा की ओर आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। कई को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। इससे सैंकड़ों यात्री परेशान हैं। ट्रेनों के न आने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई है।
आगरा रेल मंडल के अंतर्गत मथुरा में वृंदावन और आझई के बीच में यह हादसा रात करीब नौ बजे हुआ जब कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशास्ति श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मालगाड़ी में भरा कोयला ट्रैक पर फैल गया। कई ओएचई खंभे टूट गए हैं। अप और डाउन ट्रैक बाधित हो गया है। ट्रैक को दुरस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments