आयकर विभाग ने सीडीओ के अधीन कार्यालयों के अधिकारियों को दी टीडीएस एवं टीसीएस के प्रावधानों की जानकारी

आगरा, 05 सितंबर। आयकर उपायुक्त (टीडीएस) दीपक यादव ने गुरुवार को एक कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी के अधीन समस्त कार्यालयों के विभागीय अधिकारियों व आहरण एवं वितरण अधिकारियों को टीडीएस एवं टीसीएस के प्रावधानों को की विस्तार से जानकारी दी। 
आयकर अधिनियमों के तहत "स्रोत पर कटौती" के संबंध में जानकारी के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयकर विभाग (टीडीएस), कानपुर/आगरा द्वारा इस कार्यशाला (बाह्य सम्पर्क कार्यक्रम) का आयोजन विकास भवन संजय प्लेस में स्थित सभागार में किया गया। तरुण कुशवाह, अपर आयकर आयुक्त (टीडीएस) कानपुर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में आयकर अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुए टीडीएस व टीसीएस तथा अभियोजन के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। स्रोत पर आयकर की कटौती तथा स्रोत पर कर संग्रह के प्रावधानों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया। 
आयकर अधिकारी (टीडीएस) सुनील सक्सेना, बाला प्रसाद, आर के त्रिपाठी, सतेन्द्र कुमार ने भी टीडीएस एवं टीसीएस न काटने के सम्बन्ध में होने वाले परिणामों की जानकारी दी। उसे समय से सरकारी कोष में जमा कराने का अनुरोध किया। आयकर विवरणियों (त्रिमासिक आयकर विवरणी) को भी समय से दाखिल किये जाने पर भी बल दिया। अधिकारियों ने टीडीएस व टीसीएस की जानकारी देते हुए कर संग्रह में पूर्ण सहयोग देकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की अपील की। संचालन आयकर निरीक्षक यतीन्द्र पाण्डेय ने किया। आयकर निरीक्षक मनोज दिवाकर एवं राम नारायण मीणा का भी योगदान रहा।
_____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments