प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने की विभागों की समीक्षा, स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत, मेट्रो परियोजना की प्रगति देखी, नेशनल चैंबर ने दिया ज्ञापन

आगरा, 17 सितंबर। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और जिले के नए प्रभारी जयवीर सिंह ने मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। इससे पूर्व उन्होंने सुबह स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की और मेट्रो परियोजना की प्रगति देखी। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी उनसे मुलाकात की।
सर्किट हाउस की बैठक में उन्होंने राजस्व, स्वास्थ्य, पशुपालन, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, पर्यटन, कृषि और लोक निर्माण विभागों के कार्यों के साथ ही नगर निगम के कार्यों, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री (ग्रामीण) के अन्तर्गत बने आवासों की समीक्षा की। बैठक में जिले के कई जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सुबह प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। वे सुबह साढ़े आठ बजे शीशमहल किला उद्यान पश्चिमी गेट पहुंचे। यहां उन्होंने ताजमहल की पार्किंग पर झाडू लगाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया।
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह दोपहर में मेट्रो ट्रेन वर्कशॉप में आयोजित भगवान विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने मेट्रो रेल के विकास आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर संचालित एवं प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को आवास की चाबी भी भेंट की। वे एस एन मेडिकल कॉलेज भी पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में रक्तदाताओं को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
नेशनल चैम्बर ने सौंपा ज्ञापन, शीघ्र शुरू होंगे लाइट एंड साउंड शो
आगरा, 17 सितम्बर। नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने आगरा को आईटी हब एवं पर्यटन नगरी के रुप में विकसित करने हेतु आठ सूत्री ज्ञापन दिया। प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि शहीद स्मारक, शाहजहां गार्डन और रामबाग गार्डन पर शीघ्र लाइट एण्ड साउंड शो शुरू होगा। आगरा को आईटी हब के रूप में विकसित करने हेतु मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे। बटेश्वर तीर्थस्थल का भी शीघ्र विकास होगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता व अम्बा प्रसाद गर्ग, पर्यटन विकास, हस्तशिल्प एवं एयरपोर्ट प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रहलाद अग्रवाल सम्मिलित थे।
____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments