जनकपुरी में दस स्थानों पर सजने लगी झांकियां, दशरथ के घर देहरी पूजन
आगरा, 24 सितम्बर। जनकपुरी क्षेत्र की रोनक हर रोज नया रूप रंग ले रही है। महोत्सव समिति ने पूरे क्षेत्र में दस स्थानों पर झांकियां सजाने का निर्णय लिया है।
ये इस प्रकार हैं, 1-श्रीराम विवाह। 2-अशोक वाटिका। 3-राम सुग्रीव मिलन। 4-भजन करते हनुमान जी। 5-राम दरबार। 6-शेरों वाली माता। 7-नरसिंह भगवान। 8-समुन्दार मंथन। 9-कालिया दमन। 10-केवट प्रसंग की झांकी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संयोजक गौरव राजावत, हेमन्त भोजवानी, राहुल चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि झांकियां सजना प्रारम्भ हो गईं हैं।
पूरे क्षेत्र में एक ओर जहां भगवा ध्वज लहरा रहे हैं वहीं, रामायण की गूंजती चौपाइयां भक्ति की रसधारा बहा रही हैं। 27 सितम्बर तक सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य लेकर चला जा रहा है। जनकपुरी क्षेत्र के लोगों ने भी अपने घरों को सजाना प्रारम्भ कर दिया है।
_______________________________________
आगरा, 24 सितंबर। रानी कौशल्या की ननदों (कामना व नुपुर) ने देहरी पूजन कर मंगलवार को राजा दशरथ के निवास पर श्रीराम के मंगल कार्यों का शुभारम्भ किया। विधि विधान के साथ देहरी पर हल्दी से स्वास्तिक व आटे से चौक पूर कर शुभ कार्यों का शुभारम्भ किया। देहरी पूजन के उपरान्त अयोध्या नगरी की सभी सखियों ने मिलकर मंगल गीत गाए और खूब नृत्य किया।
25 सितम्बर को भजन संध्या के साथ रंगोली व थाल सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुराधा, बीना, रजनी, ममता, प्रियंका उपाध्याय आदि उपस्थित थीं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments