उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग बोले- लघु उद्योगों का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता || स्वागत में मेघ संग बरसे पुष्प, दर्जन भर से अधिक जगह स्वागत
आगरा, 18 सितंबर। उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग का कहना है कि लघु उद्योगों का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। लघु उद्योगों विस्तार हेतु कार्य करते हुए प्रयास रहेगा। नये उद्योगों की स्थापना के लिए मान्यता में किसी तरह की समस्या न आए और जगह−जगह औद्योगिक इकाइयां विकसित करने के लिए औद्योगिक भूखंड का आवंटन आसानी से हो सके। उद्यमियों की समस्याओं का समाधान निर्धारित समय से हो सके इसके लिए हरसंभव उपाय किया जाएगा।
निगम का अध्यक्ष बनने और पदभार ग्रहण करने के बाद राकेश गर्ग बुधवार को बरसते मेघों के बीच गृह जनपद में पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम छलेसर स्थित श्रीवरद वल्लभा महागणति मंदिर में माथा टेका। यहां से चार और दो पहिया वाहनों का काफिला शहर की ओर निकला। लोगों का उत्साह बारिश की झमाझम को भी पीछे छोड़ रहा था। यह काफिला पीएनसी कोल्ड, शाहदरा, नवीन मंडी, रामबाग, वाटर वर्क्स चौराहा, बल्केश्वर चौराहा, तेजनगर चौराहा, कमला नगर श्रीराम चौक, सी ब्लॉक पहुंचा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं सहित शहर की विभिन्न औद्योगिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया। बल्केश्वर स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर राकेश गर्ग ने माल्यार्पण किया।
रास्ते और घर पर हुआ जोरदार स्वागत
सायं राकेश गर्ग कमलानगर स्थित अपने आवास पर पहुंचे तो पत्नी रचना, पुत्र हर्ष और यश, भ्राता प्रमोद, मुकेश और राजेश ने अन्य परिजनों सहित स्वागत किया। पत्नी रचना गर्ग हाथाें में आरती का थाल लिये दरवाजे पर खड़ी थीं। छलेसर पर स्वागत कर काफिले के साथ चलने वालों में लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, महासचिव राजीव बंसल, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, दिनेश गुप्ता, अभिनव रस्तोगी, अरविंद शुक्ला, शैलेश अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, समक्ष जैन, अजीत फौजदार, उमेश शर्मा समेत अनेक लोग शामिल थे।
सांसद नवीन जैन, विधायक धर्मपाल सिंह, एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, आगरा कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन के अजय गुप्ता, समन्वयक भुवेश अग्रवाल, आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के महासचिव संदीप उपाध्याय, आगरा स्वीट्स एंड नमकीन मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अमित अग्रवाल, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन राष्ट्रीय सचिव अमर मित्तल, क्रेडाई आगरा चेयरमैन पीएल शर्मा, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष अनिल शर्मा, आगरा फ्लोर कवरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष संतोष माहेश्वरी, सचिन गोयल, आगरा सोल एंड शूज कॉम्पोनेन्ट एसोसिएट के विनोद शीतलीनी, अम्बा प्रसाद गर्ग, हेंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन के रजत अस्थाना, एसके त्यागी, इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के अजय शर्मा, नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, मनोज गुप्ता, भारत विकास परिषद अध्यक्ष प्रमोद सिंघल, विष्णु कुमार गोयल, नितिन गोयल, संजय अग्रवाल, छोटेलाल बंसल, भगत सिंह बघेल, गोपाल गुप्ता, नितिन गोयल, अग्रबंधु समन्वय समिति के अध्यक्ष बी के अग्रवाल समेत अनेक लोगों ने विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया।
समापन कार्यक्रम पीएनसी के चेयरमैन प्रदीप जैन के आवास पर हुआ। यहां चक्रेश जैन, योगेश जैन, पार्षदगण शेरा भाई, विजय वर्मा, पनवारी लाल, श्याम सिंह चाहर, प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, हरिओम गोयल बाबा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
औद्योगिक विकास को नवीन दिशा मिलेगी
गर्ग के अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गर्ग ने कहा कि शहर में फ्लैटेड फैक्ट्री की स्थापना राकेश गर्ग के प्रयासों से संभव हो सकी है। वे सदैव उद्यमियों के साथ खड़े रहते हैं। आगे भी उनके प्रयास शहर के औद्योगिक विकास को नवीन दिशा देंगे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments