घर के बाहर खेलते समय गायब हुए बच्चे का दो दिन बाद रजवाह में शव मिला

आगरा, 16 सितंबर। बरहन थाना क्षेत्र के गांव अमनाबाद, कनराऊ से लापता पांच वर्षीय बालक का शव रजवाहे में पड़ा मिला। बालक घर के बाहर बच्चों के साथ खेलते समय शनिवार की शाम को अचानक गायब हो गया था और पुलिस उसे खोजने में जुटी हुई थी। 
ग्राम अमनाबाद, कनराऊ निवासी संजय कुमार उर्फ गोविंद ने बताया कि उनका पांच वर्षीय पुत्र मुन्नू उर्फ मयंक नर्सरी का छात्र था। शनिवार शाम सड़क पर खेलने चला गया। साथ में अन्य बच्चे भी खेल रहे थे। अन्य बच्चे घर लौट गए। मगर, मुन्नू नहीं लौटा। देर रात तक उसकी तलाश की की गई। मगर, कोई सुराग नहीं लगा। रविवार सुबह तक कोई सुराग नहीं लगने पर इस संबंध में थाना बरहन पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की कई टीम बालक की तलाश में जुट गई। मगर, सुबह तक उसका सुराग नहीं लगा। उनकी तहरीर पर पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस दौरान सोमवार दोपहर बालक का शव रजवाहे में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही परिवारीजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। बच्चे को शव को देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 
___________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments