दो वर्ष में शुरू हो जायेगा एयरपोर्ट का नया सिविल टर्मिनल, आगरा मेट्रो से जोड़ने का भी प्रस्ताव

आगरा, 27 सितम्बर। विमानपत्तन प्राधिकरण के एयरपोर्ट निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि नवीन सिविल टर्मिनल संबंधित एक या दो अनापत्तियों को छोड़कर लगभग सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं। लंबित अनापत्ति भी अंतिम स्तर पर हैं। लगभग दो वर्ष के अन्दर नवीन टर्मिनल मिल जायेगा। आगरा मेट्रो को भी आगरा एयरपोर्ट से जोड़ने का प्रस्ताव है। 
तोमर नेशनल चैम्बर भवन में उद्यमियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत को एयर सेवा पोर्टल पर  दर्ज कर सकते हैं। दो या तीन घंटे में वह शिकायत निदेशक को प्राप्त हो जाती है। 
बैठक में इंडिगो एयरलाइन के हवाई अड्डा प्रबन्धक देवराज पांडे ने बताया कि नई हवाई सेवाओं को बढ़ाने के लिए कमर्शियल वाइबिलिटी की आवश्यकता होती है। किसी नए सेक्टर के लिए हवाई सेवा चलाने हेतु नेशनल चैम्बर कमर्शियल वाइबिलिटी के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सुझाव प्रेषित करे। इसमें इंडिगो एयर लाइन के द्वारा यथासंभव सहयोग किया जायेगा।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने मांग रखी कि आगरा पर्यटन का केन्द्र है और यहां विभिन्न धार्मिक व पिकनिक के दर्शनीय स्थल हैं। अतः इन सभी को सम्मिलित करते हुए पैकेज तैयार किया जाये और हवाई सेवाएँ प्रारम्भ की जायें।
पर्यटन विकास, हस्तशिल्प एवं एयरपोर्ट प्रकोष्ठ चेयरमैन प्रहलाद अग्रवाल द्वारा प्रतिवेदन के सभी बिंदुओं को विस्तारपूर्वक अधिकारियों के समक्ष प्रेषित किया। बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा किया गया।
प्रहलाद अग्रवाल ने मांग रखी कि कोलकाता के लिए एक हवाई सेवा अवश्य चालू की जाये ताकि उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र जुड़ सके। चैम्बर उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग द्वारा आगरा में हवाई सेवा की कीमत कम करने मांग की। उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने आगरा हवाई अड्डे को गोवा की तर्ज पर संचालित करने का सुझाव दिया। धन्यवाद ज्ञापन अनिल अग्रवाल द्वारा दिया गया।
बैठक में नितेश अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, भुवेश कुमार अग्रवाल, योगेश जिन्दल, संजय अरोड़ा, अमित जैन, श्रीकान्त अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, गोविन्द प्रसाद सिंघल, अनूप गोयल, सौरभ अग्रवाल, अभिषेक माथुर, शिशिर भगत, रमेश वाधवा समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments