...तो ढाई-तीन हजार बच्चों की जान पर आ जाता संकट!
शोबिया और सगीर फातिमा विद्यालयों के भवन रात में ढहे || शास्त्रीपुरम, टेढ़ी बगिया, कटरा जोगीदास में जलभराव
आगरा, 04 सितंबर। शहर में बीती रात हुई भारी बारिश में दो माध्यमिक विद्यालयों के जर्जर भवन ढह गए। गनीमत रही कि यह हादसा रात में हुआ, दिन का समय होता तो दोनों विद्यालयों में ढाई-तीन हजार छात्र-छात्राओं की जान पर संकट खड़ा हो जाता।
जिला कलक्ट्रेट के बराबर स्थित शोबिया इंटर कालेज और सगीर फातिमा इंटर कालेज तथा प्राइमरी स्कूल के भवनों में यह हादसा हुआ। दोनों कालेजों और स्कूल के परिसर पास ही हैं। ये भवन सौ साल पुराने हैं। रात में बारिश के दौरान दोनों विद्यालयों के एक-एक कर कई क्लास रूम व अन्य कक्ष ढह गए।
इन कालेजों के प्रबंधक हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी ने मीडिया को बताया कि सगीर फातिमा इंटर कालेज का ऑडीटोरियम और कक्ष संख्या 38 और 39, शोबिया इंटर कालेज की साइंस लैब, लाइब्रेरी और दो क्लास रूम के अलावा परिसर में ही संचालित प्राइमरी स्कूल का भवन तथा कई अन्य कमरों की छतें और दीवारें ढह गईं। कुरैशी का कहना है कि सगीर फातिमा इंटर कालेज के आडीटोरियम में इन दिनों छात्राओं की विज्ञान प्रदर्शनी लगी हुई थी। बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक प्रदर्शनी देखने आ रहे थे। दिन में हादसा होने पर लोग उसकी चपेट में आ सकते थे।
शास्त्रीपुरम में एक बार फिर जलभराव हो गया और इसे लेकर "न्यूज नजरिया" की दो दिन पहले की पड़ताल सच साबित हुई। इस पड़ताल में विस्तार से बताया गया था कि जलभराव से राहत मिलने के फिलहाल आसार नहीं हैं।
रात में हुई मूसलाधार बारिश का पानी एक बार फिर घरों में घुस गया। सड़कें लबालब भर गईं। सुबह होते ही बिचपुरी रोड स्थित एसटीपी के दो पंपों को चालू कराया गया। उससे दोपहर तक पानी का भराव कम हुआ फिर भी द्वारिकापुरी से पहले शास्त्रीपुरम की मुख्य रोड पर पानी भरा रहा। यहां टीयर्स मंदबुद्धि संस्थान के सहारे लबालब भरे नाले का पानी कालोनी में निरंतर बैक मारता रहा। इस नाले का आगे निकास न होना ही बड़ी दिक्कत बना हुआ है। सुबह सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रियगौतम ने सेनेटरी इंस्पेक्टर मुनेश मौर्य को साथ लेकर शास्त्रीपुरम का दौरा किया और जल निकासी के कार्य में तेजी के निर्देश दिए।
टेढ़ी बगिया, कटरा जोगीदास में भी भरा पानी
टेढ़ी बगिया सौ फुटा रोड क्षेत्र में कई जगह जल भराव की स्थिति बनी रही। ताजमहल के निकट कटरा जोगीदास में पानी भर गया। क्षेत्रीय निवासी अंकित अग्रवाल ने बताया कि नाले की दीवार गिर गई। लोगों के घरों में पानी घुस गया। गाड़ियां डूब गईं।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments