फाउंड्री नगर की मसाला फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

आगरा, 29 सितंबर। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर में स्थित एक मसाला फैक्ट्री में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर आस पास को फैक्ट्रियों में भी दहशत फैल गई। 
फाउंड्री नगर स्थित सचिन कुमार गर्ग की एसएसडीआर इंडस्ट्रीज के नाम से मिर्च मसाले की फैक्ट्री व गोदाम है। रविवार का दिन होने के कारण फैक्ट्री बंद थी। सचिन गोदाम की सफाई करवाने के लिए आए हुए थे। अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
उधर एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि दोपहर में मसाले बनाते समय सिलेंडर फटने से आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर तुरंत पहुंची दमकलों ने डेढ़ घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग फैक्ट्री के दो मंजिला फ्लोर में लगी। 
इस दौरान कुछ लोगों ने आशंका जताई कि फैक्ट्री के अंदर कुछ श्रमिक फंसे हो सकते हैं। लेकिन फायर ब्रिगेड को अंदर श्रमिक नहीं मिले। अग्निशमन कर्मियों ने फैक्ट्री में रखे गैस सिलेंडरों को भी समय रहते बाहर निकाल लिया।
सोनकर ने बताया कि फैक्ट्री बेहद संकरे स्थान पर बनी हुई है और वहां अग्निशमन के इंतजाम भी नहीं थे। आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments