जनकपुरी: गौशाला में होगा तुलसी-शालिगराम का विवाह, महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

आगरा, 15 सितंबर। शाहगंज में सजने जा रही जनकपुरी के अंतर्गत तुलसी और शालिगराम विवाह आयोजन के लिए शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला को चुना गया है। जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति का कहना है कि श्रीकृष्ण की प्रिय गौमाता के बीच विवाह सम्पन्न होने से बेहतर स्थान और क्या सकता है, जहां कई नेत्रहीन गाय भी हैं। 
इसके अलावा जनकपुरी महोत्सव को पॉलीथिन मुक्त रखने का भी निर्णय लिया गया है। होगी। सभी स्टॉल धारतों से पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है। दो दिन बारिश के व्यवधान के बाद अब जनकपुरी महल का काम भी शुरू हो गया है। कोठी मीना बाजार के नाले को प्रशासन के सहयोग से जाली लगाकर ब्लॉक कर दिया गया है।
महिलाएं विवाह के विभिन्न मंगल कार्यों के लिए लोक गीत तैयार कर रही हैं। रंगोली सजेंगी। थाल सज्जा, तौरण द्वार सजाए जाएंगे। घर-घर को फूलों व रोशनी से सजाने की तैयारी है।
जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल संयोजक राहुल चतुर्वेदी, गौरव राजावत, मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा, महिला समिति की संरक्षक मधु बघेल ने यह जानकारी दी।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments